Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

जियो ने लॉन्च किए 9 नए 4जी प्लान, जानें आपके लिए कौन सा आॅफर है बेहतर

जैसा कि मालूम है कि 26 जुलाई को जियो का धन धना धन आॅफर खत्म होने वाला है। ऐसे में आशा थी कि कंपनी आॅफर खत्म होने से पहले ही जियो यूजर के लिए नया प्लान लॉन्च करेगी और आज ​कंपनी ने इसकी घोषणा कर दी है। वहीं आशा के अनुरूप कंपनी का इस बार का प्लान भी काफी आकर्षक है। हालांकि यदि पिछले प्लान से इसकी तुलना करेंगे तो यह थोड़ा महंगा लगेगा लेकिन दूसरे आॅपरेटर्स के मुकाबले काफी सस्ता है। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि कंपनी ने प्राइम मेंबरशिप को अब तक चालु कर रखा है। यदि आप अब तक मेंबर नहीं बने हैं तो प्राइम सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।
रिलायंस जियो का नया प्लान 149 रुपये से शुरू है। यदि आपने प्राइम मेंबरशिप पहले से ले रखा है तो अपको 149 रुपये में 2जीबी डाटा मिलेगा और यह 28 दिनों के लिए वैध होगा। वहीं यदि आप प्राइम मेंबर नहीं हैं तो आप 149+99 का रिचार्ज करा कर प्राइम मेंमरशिप ले सकते हैं। हालांकि आज लॉन्च किए गए पूरे प्लान में कंपनी ने कहीं भी नॉन प्राइम मेंबर्स का जिक्र नहीं किया है। हालांकि इस बारे में 91मोबाइल्स की जब बात हुई तो जियो प्रवक्ता ने बताया कि नॉन जियो मेंबर्स के लिए अभी प्लान थोड़ा स्पष्ट नहीं है लेकिन जैसे ही होता है इससे अवगत कराएंगे।
इसके अलावा कंपनी का दूसरा प्लान 309 का है जिसमे आपको 56जीबी डाटा मिलेगा और इस प्लान की वैधता भी 56 दिनों की है। पुराने जियो आॅफर की तरह आप हर रोज 1जीबी 4जी डाटा का उपयोग कर सकते हैं। कपंनी ने 349 का भी एक आॅफर लॉन्च किया है जिसमें 20जीबी ही डाटा दी जा रही है। इसमें आप चाहें एक महीने में या फिर एक दिन में ही 10 जीबी डाटा का उपयोग कर सकते हैं।
रिलायंस जियो ने एक प्लान 399 का लॉन्च किया है यह प्लान ​3 महीने का है और इसमें आपको 84जीबी 4जी डाटा मिलेगा। जियो यूजर हर रोज 1जीबी 4जी डाटा का उपयोग कर सकते हैं। यह प्लान 84 दिनों के लिए वैध है। जियो ने 509 का एक प्लान पेश किया है इस प्लान की वैधता 56जीबी की है और आप हर रोज 2जीबी डाटा का उपयोग कर सकते हैं।
इसके अलावा कंपनी 999 रुपये, 1,999 रुपये, 4,999 रुपये और 9,999 रुपये का प्लान लेकर आई है जिसमें क्रमश: 90जीबी, 155जीबी, 380जीबी और 780जीबी 4जी डाटा मिलेगा। जहां तक पोस्टपेट यूजर की बात है तो कंपनी ने 309 रुपये, 349 रुपये, 399 रुपये, 509 रुपये और 999 रुपये का प्लान दिया है। इसमें आपको 60जीबी, 10+10जीबी, 90जीबी, 120जीबी और 90जीबी

Post a Comment

0 Comments