Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

खत्म हो रहा है जियो धन धना धन आॅफर, जानें क्या होगें जियो के नये प्लान

मुफ्त में 4जी डाटा और वॉयस काल सेवाएं देने के बाद रिलायंस जियो ने पहले वेलकम आॅफर और फिर धन धना धन आॅफर के माध्यम से आपने यूजर्स को बेहद ही कम कीमत पर सेवाएं मुहैया कराई है। ​बेशक जियो के इन सस्ते प्लान्स के बाद अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने भी अनेंको आर्कषक आॅफर्स पेश किए हो, लेकिन जियो की बराबरी करने में अन्च आॅपरेटर पीछे ही साबित हुए हैं। वहीं जियो द्वारा जारी धन धना धन आॅफर आज यानि 26 जुलाई को खत्म होने जा रहा है और कल से जियो के नए प्लान्स शुरू हो जाएंगे। कल से जियो के नए प्लान्स क्या होंगे और उनकी कीमतें क्या रहेगी इसी जानकारी इस प्रकार है :
प्री-पेड प्लान्स
149 रुपये
जियो का पहला मासिक प्लान 149 रुपये से शुरू है। प्राइम मेंबर्स को इस प्लान के अंतर्गत 2जीबी 4जी डाटा प्राप्त होगा जो 28 दिनों तक वैध होगा। इस प्लान में इतने ही दिनों के लिए 300 नेशनल मैसेज के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल दी जा रही है।
309 रुपये
कंपनी के इस प्लान में 309 रुपये के रिचार्ज पर 56 दिनों की वैधता के साथ 56 जीबी इंटरनेट डाटा मिलेगा, जो हर दिन 1जीबी के हिसाब के जियो ग्राहकों के नंबर पर क्रेडिट होगा।
jio-prepaid-plan
349 रुपये
इस प्लान के तहत जियो यूजर्स को 56 दिनों के लिए 20जीबी डाटा दिया जाएगा। इस प्लान की खास बात यह होगी कि इसमें मिलने वाला डाटा की दैनिक लिमिट नहीं होगी। जियो यूजर्स एक दिन में 10 जीबी तक डाटा का यूज़ कर पाएंगे।
399 रुपये
रिलायंस जियो का अगला प्लान 399 रुपये का है। इस प्लान में जियो यूजर्स को हर दिन 1जीबी डाटा लिमिट के साथ कुल 84जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा, जो तीन महीने यानि 84 दिनों के लिए वैध होगा।
509 रुपये
जियो का यह प्लान भी 56 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में 112जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा जिसका उपभोग हर दिन 2जीबी की लिमिट के साथ किया जा सकेगा।
reliance-jio-mumbaioffice-91Mobiles
999 रुपये
जियो के यह प्लान 90 दिनों की वैधता के साथ आता है ​​और इसमें ​बिना किया दैनिक डाटा लिमिट के 90 जीबी 4जी डाटा प्राप्त होगा।
1,999 रुपये
रिलायंस जियो के इस प्लान में बिना दैनिक डाटा लिमिट के 120 दिनों के लिए 156 जीबी 4जी इंटरनेट डाटा मिलेगा।
4,999 रुपये
इस प्लान कें अतंगर्त 380जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा जो 210 दिनों के लिए वैध होगा। इस प्लान में भी कोई दैनिक डाटा लिमिट नहीं रखी गई है।
9,999 रुपये
यह जियो का सबसे अधिक कीमत वाला प्लान है, जिसके 390 दिनों के लिए 780जीबी 4जी डाटा मिलेगा। इस 4जी डाटा का उपयोग भी बिना किसी दैनिक लिमिट के किया जा सकेगा।
reliance-jio1 91Mobiles
इसी तरह ​रिलायंस जियो ने तीन छोटे प्लान भी पेश किए हैं जो 1 हफ्ते से कम की वेलिडिटी के साथ आते हैं।
96 रुपये
इस ​प्लान में एक हफ्ते तक हर दिन 1जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा।
49 रुपये
यह प्लान 3 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है और इसमें 600एमबी डाटा मिलेगा।
19 रुपये
जियो के इस प्लान में 200 एमबी 4जी डाटा मिलेगा जो 1 दिन की वेलिडिटी के साथ आएगा।
रिलायंस जियो की ओर से पोस्टपेड ग्राहकों के लिए भी 5 आर्कषक प्लान्स पेश किए गए हैं जो 2 माह तथा उससे ज्यादा दिनों की वेलिडिटी के साथ आते हैं। इनमें :
पोस्टपेड प्लान
309 रुपये
जियो पोस्टपेड ग्राहकों के लिए सबसे छोटा प्लान 309 ​रुपये का है। इसके अंतर्गत जियो ग्राहकों को 2 महीने के लिए हर दिन 1जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा।
349 रुपये
इस प्लान में दो महीने के लिए ही 20जीबी 4जी डाटा मिलेगा। इस प्लान में जियो यूजर एक दिन में अधिकतम 10जीबी डाटा का यूज़ कर सकेंगे।
jio-postpais-plan
399 रुपये
399 ​रुपये के इस प्लान के तहत जियो ग्राहकों को 3 महीने के लिए हर दिन 1जीबी 4जी डाटा प्राप्त होगा।
509 रुपये
जियो के इस प्लान के अंतर्गत जियो यूजर्स को 2 महीने तक हर दिन 2जीबी 4जी इंटरनेट डाटा दिया जाएगा।
999 रुपये
जियो की ओर से इस प्लान में 2 महीनों के​ लिए 90जीबी डाटा दिया जा रहा है। 999 रुपये वाले इस प्लान में मिलने वाले डाटा को जियो यूजर बिना किसी दैनिक वैधता के यूज़ कर पाएंगे।
jio-4g-featurephone
उपरोक्त सभी प्लान्स के साथ ही जियो ने हाल ही में अपने 4जी फीचर फोन को पेश किया है। 0 रुपये में मिलने वाले इस फोन के साथ ही कंपनी ने 4 ऐसे प्लान भी पेश किए हैं जो सिर्फ जियो फीचर फोन पर ही लागू होंगे। ये प्लान्स इस प्रकार है :
153 रुपये
जियो 4जी फीचर फोन के लिए रिलायंस की ओर से 153 रुपये का मासिक टैरिफ प्लान पेश किया गया है। इसके अंतर्गत वॉयस कॉल और एसएमएस की सभी सेवाएं पूरी तरह मुफ्त रखी गई हैं तथा हर दिन जियो यूजर को 512एमबी का 4जी डाटा दिया जाएगा।
54 रुपये
जियो की ओर से पेश किया यह दूसरा प्लान 54रुपये का है। इसके तहत जियो फीचर फोन यूजर्स को वॉयस कॉल व एसएमएस की सुविधा फ्री ​दी जा रही है तथा हर दिन 512एमबी डाटा प्राप्त होगा। यह प्लान 7 दिनों के लिए वैध होगा।
24 रुपये
कंपनी की ओर से पेश किया गया यह शैशे पैक है। इसके 24 रुपये के रिचार्ज पर यूजर्स को वह सभी सुविधाएं प्राप्त होगी जो 153 रुपये वाले प्लान में है। लेकिन यह पैक सिर्फ 2 दिन के लिए वैध होगा।
309 रुपये
4जी फीचर फोन को टेलीविज़न से कनेक्ट करने के लिए ‘जियो फोन-टीवी केबल’ की भी घोषणा हुई है। इस सर्विस के लिए 309 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। इस पैक में कितना डाटा मिलेगा यह अभी साफ नहीं हो पाया है लेकिन कंपनी का दावा है कि इसमें प्रतिदिन 3 से 4 घंटे तक कोई फिल्म व वीडियो देखी जा सकेगी।

Post a Comment

0 Comments