6जीबी रैम में ही होगा नोकिया 9, 4जीबी मॉडल नहीं होगा लॉन्च
नोकिया ने लंबें इंतजार के बाद भारत में अपने तीन एंडरॉयड स्मार्टफोन नोकिया 3, नोकिया 5 और नोकिया 6 को लॉन्च कर दिया है। ये तीनों ही स्मार्टफोन भारतीय यूजर्स द्वार काफी पसंद किए जा रहे हैं। इसी बीच नोकिया के अगले फ्लैगशिप फोन नोकिया 9 को लेकर भी अहम जानकारी सामनें आई है। लीक के अनुसार नोकिया इस फोन को 6जीबी और 8जीबी रैम वेरिएंट में बाजार में उतार सकती है।
एफसीसी की रिपोर्ट के अनुसार वेबसाइट पर नोकिया 9 को 4जीबी और 6जीबी रैम वेरिएंट में लिस्ट किया गया था। परंतु नोकिया स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल के कहने के बाद वेबसाइट से 4जीबी रैम वेरिएंट को हटा लिया गया है और 6जीबी रैम वेरिएंट को सफलतापूर्वक सर्टिफाइड कर दिया है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद यह लगभग साफ हो गया है कि नोकिया 9 का सबसे छोटा वेरिएंट 4जीबी नहीं बल्कि 6जीबी रैम के साथ ही लॉन्च होगा।
वहीं दूसरी ओर टेक वर्ल्ड में यह भी चर्चा है कि नोकिया 9 को कंपनी 8जीबी रैम पर भी पेश कर सकती है। नोकिया 9 को लेकर अब तक सामनें आए लीक्स पर गौर करें तो इसे 2के रेज्ल्यूशन वाली 5.3-इंच और 5.7-इंच के दो स्क्रीन वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। तथा फोन की इंटरनल स्टोरेज 64जीबी हो सकती है।
नोकिया 9 एंडरॉयड के लेटेस्ट वर्ज़न के साथ स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर रन कर सकता है तथा फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा देखने को मिल सकता है। बहरहाल फिलहाल एचएमडी ग्लोबल की ओर से इस फोन के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह फोन सैमसंग गैलेक्सी एस8, आईफोन 8 और एलजी जी6 को कड़ी टक्कर देने वाला है।
0 Comments